Maharajganj

बड़ी खबर :रोहिन पर खनन के दौरान प्रशासन की छापे मारी, ध्वस्त की गई 12 बैल गाड़ी, खनन माफियों में मचा हड़कंप

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- सोमवार की देर रात जिलाधिकारी अनुनय झा और अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा के  निर्देशन में नायब तहसीलदार देशदीपक तिवारी और खनन निरीक्षक अजीत कुमार तथा चौकथाना निरीक्षक प्रशांत पाठक की संयुक्त टीम ने रोहित नदी के केवलापुर खुर्द में छापे मारी की। इस दौरान नदी से अवैध खनन कर बैल गाड़ी पर लाद कर ले जाए जा रहे बालू की बरामदगी हुई ।प्रशासन की टीम को देखते ही तस्कर बालू लदी बैलगाड़ी को छोड़कर भाग निकले। मौके पर प्रशासन की टीम ने 12 बैल गाड़ियों को बरामद कर लिया जिसके बाद जेसीबी बुला कर सभी को मौके पर ही क्षतिग्रस्त कर दिया गया। नायब तहसीलदार देश दीपक त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। तस्करो को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है। इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची